मिग-21: 'उड़न ताबूत' जिससे अभिनंदन ने मार गिराया था पाक का एफ-16, जानिए खूबियां

आज से ठीक एक साल पहले 27 फरवरी को बालाकोट स्ट्राइक का बदला लेने भारत के वायुसीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को हमारे वीर वायुयोद्धाओं ने खदेड़ दिया था। इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पुरानी तकनीक वाले अपने मिग 21 विमान से पाकिस्तान के आधुनिक माने जाने वाले एफ-16 को मार गिराया था।